Kishore Kumar Hits

Sangeet & Siddharth - Tujhko Bhulaana şarkı sözleri

Sanatçı: Sangeet & Siddharth

albüm: Murder 2


(Go away, stay away, you're not the one for me) तुझको भुलाना
(Go away, stay away, this is our realty)
(Go away, stay away, you're not the one for me) आँसू ना लाना
(Go away, stay away, this is our realty)
(Go away, stay away, you're not the one for me) अब आ गया
(Go away, stay away, this is our realty)

तुझको भुलाना, आँसू ना लाना
और मुस्कुराना
अब आ गया, अब आ गया
यादों से तेरी दामन छुड़ाना
दिल ना दुखाना
अब आ गया, अब आ गया, हाँ-हाँ

सुन बेवफ़ा ये तय कर लिया
रह लेंगे हम तेरे बिन
Hey, अब दर्द भी क्या है हमको भला
रात आ गई है, तेरे-मेरे दरमियाँ का जो है फ़ासला
यादों से तेरी दामन छुड़ाना
दिल ना दुखाना
अब आ गया

दिल के मकाँ से तू जा चुका
इसमें नहीं तू अब रहा, हो
मेरी दुआ में तू अब कहाँ, तू अजनबी है
तूने इनमें रहने का है हक़ खो दिया
तुझको भुलाना
आँसू ना लाना, ना लाना
और मुस्कुराना, हाँ
अब आ गया
Hey, यादों से तेरी दामन छुड़ाना
दिल ना दुखाना
अब आ गया, अब आ गया, अब आ गया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar