ख़ूबसूरत आँखों वाली
ख़ूबसूरत, प्यार कर
प्यार है हर इक जवाँ दिल की ज़रूरत
प्यार कर, प्यार कर
प्यार कर, प्यार कर, प्यार कर
♪
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
अखियाँ, अखियाँ, अखियाँ
तेरी अखियाँ बातें करती हैं
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
अखियाँ, अखियाँ, अखियाँ
तेरी अखियाँ बातें करती हैं
कभी उठ जाती हैं, कभी झुक जाती हैं
कभी उठ जाती, कभी झुक जाती
ना जाने क्या-क्या करती हैं
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
♪
कोई बला हैं ये, कोई कहर हैं ये
ये अखियाँ तेरी क़यामत हैं
कोई बला हैं ये, कोई कहर हैं ये
ये अखियाँ तेरी क़यामत हैं
एक पल में कर दे होश ये गुम
ये अखियाँ तेरी आफ़त हैं
हाँ, कभी इतराए, कभी शरमाए
कभी इतराए, कभी शरमाए
ना जाने क्या-क्या करती हैं
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
अखियाँ, अखियाँ, हाय, ख़ूबसूरत अखियाँ
♪
बिन लफ़्जो के सब कुछ बोलें
कहने की बात को समझा दें
बिन लफ़्जो के सब कुछ बोलें
कहने की बात को समझा दें
इक ऐसा जादू है इनमें
जो भी चाहे, वो करवा दे
हाँ, मैं क्या समझू? मैं क्या जानूँ?
मैं क्या समझू? मैं क्या जानूँ?
ना जाने क्या-क्या करती हैं
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
अखियाँ, अखियाँ, ख़ूबसूरत अखियाँ
Поcмотреть все песни артиста