Kishore Kumar Hits

Jyotica Tangri - Deedar Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Jyotica Tangri

albüm: Deedar Hai (From "Dear Dia") - Single


उसके सिवा मुझको कोई ना भाता है
कोई बता दे उसे
चैन भी कमबख़्त मुझको तो आता है
उसमें ही खो जाने से
धड़कनों पे छा रहा कोई ख़ुमार है
उसका हो गया ज़रूरी क्यूँ दीदार है?
क्यूँ दीदार है?

हो, मेरी तरह क्या वो भी मुझे
तन्हाई में सोचती है?
नज़रों से ओझल जो हो जाऊँ तो
क्या वो मुझे खोजती है?
Mmm, ऐसे सवालों से घिरने लगा हूँ
जिनका मिले ना जवाब
ख़ुद से अकेले करूँ मैं तो बातें
उसकी बेहिसाब
मेरे तो ख़यालों पे वही सवार है
उसका हो गया ज़रूरी दीदार है
हाँ, दीदार है

देख रही हूँ मैं आईना तो
वो नज़र आ रहा है
उसके ही ख़्वाबों के धागों में
मन ये उलझ सा रहा है
मुझको हरारत सी होने लगी है
कोई तो बात है
बादल नहीं हैं कहीं भी फ़लक पे
फिर कैसी बरसात है?
हो न हो, है शक मुझे, ये तो प्यार है
उसका हो गया ज़रूरी क्यूँ दीदार है?
क्यूँ दीदार है? क्यूँ दीदार है?

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar