इश्क़ है तुमसे हमें, ये तुम नहीं जानते सारी ये दुनिया जानती है, पर तुम नहीं जानते कि जी रहे हैं तेरे लिए, कि मर ना जाएँ कहीं कि मर ना जाएँ कहीं जो तुम गए तो थम गया ये दिल, ये पल और ये जहाँ तेरे बिना ये ज़िंदगी, तारों के बिन हो आसमाँ तू ही तो है दिल की खुशी, तू ही तो दिल का है आसरा तुझ से शुरू है दुनिया मेरी, तुझ पे ख़तम होगी हर दास्ताँ तिश्नगी तुम हो मेरी, ये तुम नहीं जानते साँसें भी तुम से जुड़ी, ये तुम नहीं जानते कि जी रहे हैं तेरे लिए, कि मर ना जाएँ कहीं कि मर ना जाएँ कहीं, कि मर ना जाएँ कहीं