Kishore Kumar Hits

Tanzeel Khan - Dilli Ki Ladki şarkı sözleri

Sanatçı: Tanzeel Khan

albüm: Dilli Ki Ladki


देखा नहीं कहीं तेरे जैसी
दिखी नहीं कहीं तेरे जैसी
देखा नहीं कहीं तेरे जैसी
दिखी नहीं कहीं तेरे जैसी
अब तो बातें भी होती इशारों में
सोने नहीं दिया तेरे ख़्वाबों ने
हो गया तुमसे प्यार है
अब क्या मैं करूँ? हाँ, क्या मैं करूँ?
अब तो बातें भी होती इशारों में
सोने नहीं दिया तेरे ख्वाबों ने
हो गया तुमसे प्यार है
अब क्या मैं करूँ? हाँ, क्या मैं करूँ?
लड़की तू कमाल है, लड़की तू बवाल है
सर से लेके पाँव तक लड़की बेमिसाल है
अलग तेरी चाल है, अलग ही अंदाज़ है
तेरा-मेरा मिलना ना कोई इत्तफ़ाक़ है
तीन साल बाद भी लगे पहली मुलाक़ात है
दिल में छुपा लूँ ये जो तेरे-मेरे राज़ हैं
हर बार गलतियाँ की मेरी माफ़ हैं
सब मेरे यार, पर तू कुछ ख़ास है
जन्नत से उतरी, हाँ, जैसे कोई परी है तू
कितनी हसीं है, हाँ, सर पे चढ़ी है तू
दिल्ली की लड़की, हाँ, दिल में बसी है तू
बिल्कुल तू perfect, ना तुझमें कमी है कुछ
आजकल बातें होती कम
पर प्यार ना होने देंगे कम
जितना भी कर लो सितम
ना छोड़ेंगे तुमको, सनम, yeah
आजकल बातें होती कम
पर प्यार ना होने देंगे कम
जितना भी कर लो सितम
ना छोड़ेंगे तुमको, सनम

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar