Kishore Kumar Hits

Ayushmann Khurrana - Aap Jaisa Koi şarkı sözleri

Sanatçı: Ayushmann Khurrana

albüm: An Action Hero


फूल को बहार, बहार को चमन
दिल को दिल, बदन को बदन
हर किसी को चाहिए तन-मन का मिलन
काश मुझ पर ऐसा दिल आपका भी आए
तो बात बन जाए, आ-हाँ, बात बन जाए
आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आए
तो बात बन जाए, आ-हाँ, बात बन जाए

जाने हमें ये क्या हो गया?
मदहोश हम हो गए, woah
सारा जहाँ यूँ भूल के
बाँहों में हम खो गए
मैं इंसा हूँ, फ़रिश्ता नहीं
डर है बहक ना जाऊँ कहीं
तनहा दिल ना सँभलेगा, प्यार बिना ये तड़पेगा
आपसा कहाँ है, दिल आपको ही पाए
तो बात बन जाए, आ-हाँ, बात बन जाए
आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आए
तो बात बन जाए, ओ-हो, बात बन जाए

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar