क़रार आए, क़रार आए, hey क़रार आए, क़रार आए, hey तेरे सिवा मैं जो देखूँ किसी को तो आँखें बुरा मानती हैं तेरे सिवा मैं जो चाहूँ किसी को तो साँसें बुरा मानती हैं मोहब्बत है या फिर ये कोई जुनूँ है? ये जो भी है, इस में सुकूँ ही सुकूँ है मैं देख लूँ तुझे तो दिल को मेरे ज़रा क़रार आए हर शब यही सोचूँ तू ख़्वाबों में मेरे, सनम, हर बार आए मैं देख लूँ तुझ को तो दिल को मेरे ज़रा क़रार आए क़रार आए, क़रार आए, hey क़रार आए, क़रार आए, hey ♪ वो आँखें क्या तेरे चेहरे का जो नशा ना करें? है जो दिल में तेरे आँखों से तू बयाँ ना करे अमीरों सी है दिल की अदा ये जो भी है, इस की तू है वजह दिल फ़क़ीरी भूल कर जीने लगा तेरे सिवा ख़ाब देखूँ किसी का तो नींदें बुरा मानती हैं मोहब्बत है या फिर ये कोई जुनूँ है? ये जो भी है, इस में सुकूँ ही सुकूँ है मैं देख लूँ तुझे तो दिल को मेरे ज़रा क़रार आए हर शब यही सोचूँ तू ख़्वाबों में मेरे, सनम, हर बार आए मैं देख लूँ तुझ को तो दिल को मेरे ज़रा क़रार आए क़रार आए, क़रार आए, hey क़रार आए, क़रार आए, hey