रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें क्या हो गया है मुझे? Hmm साथ तो खोना नहीं, मर जाऊँगा मैं भले प्यार हुआ है मुझे, hey-yeah कितने ही काम मैं टालता हूँ रोज़ आता हूँ मिलने तुझे दोस्तों को भी मैं टाँग दूँ चाहे कहीं भी बुलाए मुझे इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel होता है क्या वो तुझे? क्या लगता है तुझको कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू? मैं और तू (Hmm) मैं जानूँ ना, जानूँ ना बिना तेरे क्या करूँ ये बेरंग सी ज़िंदगी है मेरी, रंग बोलो कैसे भरूँ क्यूँ मानूँ ना, मानूँ ना जियूँ कि मैं या मरूँ? क्या हो गया है मुझे? Ayy, yeah-yeah कैसे-कैसे अब गुज़ारता हूँ रातें मैं याद करके तुझे आ जाए दिल को सुकूँ फ़िर से आज भर ले बाँहों में मुझे ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel होता है क्या वो तुझे? क्या लगता है तुझको कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू? Yeah-yeah, मैं और तू ओ, मैं और तू Hmm, मैं और तू Yeah, yeah, yeah ♪ रातों को सोना नहीं, बातें सुबह तक चलें क्या हो गया है मुझे? हाँ ओ, इतना बता दे, जैसा मैं करूँ feel होता है क्या वो तुझे? क्या लगता है तुझको कि दुनियाँ में हैं सिर्फ़ मैं और तू? Hey, मैं और तू Hey, मैं और तू मैं और तू (Hey) Yeah-yeah, yeah-yeah Oh, whoa-oh-oh, yeah-yeah Yeah-yeah, hmm, oh-ho