Kishore Kumar Hits

Darshan Raval - Mujhe Peene Do 2.0 şarkı sözleri

Sanatçı: Darshan Raval

albüm: Classics


दिल टूटा तो आवाज़ बड़ी देर तक सुनाई दी
दिल टूटा तो आवाज़ बड़ी देर तक सुनाई दी
कुछ इस तरह हर टुकड़े ने उसकी बेवफ़ाई की गवाही दी
मैं सँभलता भी तो आख़िर कैसे?
मैं सँभलता भी तो आख़िर कैसे?
मुझे कल मोड़ पर वो किसी और के साथ दिखाई दी
तेरे प्यार ने सर-ए-आम बदनाम कर दिया मुझे
शराब का गुलाम कर दिया मुझे
ना जी रहा हूँ, ना मैं मर सका
ऐसा मेरा हश्र है बन गया
जो पहले मयख़ाना था, वो घर है बन गया
कि अब तो साक़ी ने भी जाम का हिसाब ना रखा
दर्द होता है, दर्द होने दो
ज़ख्म गहरा है, इसे रहने दो
आँखें रोती हैं, इन्हें रोने दो
याद आई है, मुझे पीने दो
रात आई है, रात आने दो
नशा होता है, नशा होने दो
दिल जलता है, दिल जलने दो
याद आई है, मुझे पीने दो

क़स्में सब झूठी हैं, वादे सब झूठे हैं
लगता है मुझसे तो रब सारे रूठे हैं
ग़ैरों के संग कैसे हँसने लगी हो?
मेरी तो आँखों से आँसू ना सूखे हैं

रात आई है, रात आने दो
नशा होता है, नशा होने दो
दिल जलता है, दिल जलने दो
याद आई है, मुझे पीने दो
रात आई है, रात आने दो
नशा होता है, नशा होने दो
दिल जलता है, दिल जलने दो
याद आई है, मुझे पीने दो

मुझे पीने दो

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar