Kishore Kumar Hits

Tanishk Bagchi - The Humma Song (From "OK Jaanu") şarkı sözleri

Sanatçı: Tanishk Bagchi

albüm: Tanishk Bagchi (All Time Hits)


एक हो गए हम और तुम
हम्मा, हम्मा, हम्मा
तो उड़ गईं नींदे रे
Hey, हम्मा

एक हो गए हम और तुम
तो उड़ गईं नींदे रे
और खनकी पायल मस्ती में, तो कंगन-

Ayy, ayy, ayy
(Ya-ee-yeah!)
Ayy, ayy, ayy

ये पहली बार मिले, तुम पे ये दम निकले
हम पे ये जवानी धीरे-धीरे, मद्धम मचले रे
हम्मा, हम्मा
हम्मा, हम्मा, हम्मा
Hey, हम्मा, हम्मा
हम्मा, हम्मा, हम्मा
मुझे डर इस बात का है बस
के कहीं ना ये रात निकल जाए
मेरे इतने भी पास तू आ मत
कहीं मेरे हाथों से ना बात निकल जाए
बोलूंगा सच मैं, जो दे तू इजाज़त
सबर भी अब करने लगा बगावत
ज़ुल्फ़ें है ज़ालिम और आँखे है आफ़त
लगता है होने वाली है क़यामत
मत तड़पा ऐसे तू (तड़पा ऐसे तू)
ना कर नाइंसाफ़ी (नाइंसाफ़ी)
जो गलती करने वाला हूँ मैं
उसके लिए पहले से ही माँगता हूँ माफ़ी
Ayy, ayy, ayy

Ayy, ayy, ayy
खिली चाँदनी जैसा ये बदन
जानम, मिला तुमको
मन में सोचा था जैसा रूप तेरा
आया नज़र हमको
सितम खुली-खुली ये
सनम गोरी-गोरी
ये बाहें करती है यूँ
हमें तुमने जब गले लगाया
तो खो ही गए हम
हम्मा, हम्मा
हम्मा, हम्मा, हम्मा
Hey, हम्मा, हम्मा
हम्मा, हम्मा, हम्मा
एक हो गए हम और तुम
हम्मा, हम्मा, हम्मा
तो उड़ गईं नींदे रे
Hey, हम्मा

हम्मा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar