Kishore Kumar Hits

Tanishk Bagchi - Bana Sharabi şarkı sözleri

Sanatçı: Tanishk Bagchi

albüm: Tanishk Bagchi (All Time Hits)


पहली नज़र तेरी मार गई
मेरी जान गई, सजना
एक ही धड़कन पास थी जो
तेरे पास गई, सजना
मैं सब ਛੱਡ आऊँ तेरे लिए
दुनिया को भुलाऊँ तेरे लिए
बस कम ज़रा, ये ग़म ज़रा कर दे
जो तूने पिलाई, बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम, तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है, तू ही रिहाई
जो तूने पिलाई, बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम, तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है, तू ही रिहाई

करने दे सब को, यारा, मेरी बुराई
मंज़ूर मुझ को मेरी है ये तबाही
मैं जीना चाहूँ तेरे लिए
ख़ुद को मैं बचा लूँ तेरे लिए
इतना मुझ पे एहसान ज़रा कर दे
जो तूने पिलाई, बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम, तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है, तू ही रिहाई
जो तूने पिलाई, बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम, तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है, तू ही रिहाई
ओ, मौला, ना जाने क्या तेरी ये माया
क्यूँ उससे मिलाया? क्यूँ आशिक़ बनाया?
जो दर्द दिया है तो सहना सिखा दे
क्या है मेरे दिल में, तू उसे बता दे
ओ, मौला, ना जाने क्या तेरी ये माया
क्यूँ उससे मिलाया? क्यूँ आशिक़ बनाया?
जो दर्द दिया है तो सहना सिखा दे
क्या है मेरे दिल में, तू उसे बता दे

जो तूने पिलाई, बना शराबी
है दिल में ना ग़म कोई ज़रा भी
तू मेरा हमदम, तू मेरा दुश्मन
तू ही सज़ा है, तू ही रिहाई

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar