Kishore Kumar Hits

Milad Raza Qadri - Choote Na Kabhi Tera Daaman şarkı sözleri

Sanatçı: Milad Raza Qadri

albüm: Madinay Kay Waali


छूटे ना कभी तेरा दामन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
है तुम पे फ़िदा सब तन-मन-धन
है तुम पे फ़िदा सब तन-मन-धन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
मेरे ख्वाज़ा पिया
मेरे ख्वाज़ा पिया
मेरे ख्वाज़ा पिया
मेरे ख्वाज़ा पिया

अजमेर मुझे पहुंचा दे ख़ुदा
चादर में चढाऊँ फूलों की
अजमेर मुझे पहुंचा दे ख़ुदा
चादर में चढाऊँ फूलों की
ये सदक़ा करू
ये सदक़ा करू
तन मन अपना
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन

इस सर को झुका पाए दुश्मन
ये उसके बस की बात नहीं
इस सर को झुका पाए दुश्मन
ये उसके बस की बात नहीं
जिस पर हो तेरे
जिस पर हो तेरे
क़दमो की मोहर
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन

काबा हो मदीना हो या नजफ़
हर सम्पते नज़र तुम आते हो
काबा हो मदीना हो या नजफ़
हर सम्पते नज़र तुम आते हो
कुछ ऐसी लगी
कुछ ऐसी लगी
है तुमसे लगन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन

जो कुछ भी मिला है अशरफ को
वो तेरे दर का उतरन है
जो कुछ भी मिला है अशरफ को
वो तेरे दर का उतरन है
बस यूँ ही रहे
बस यूँ ही रहे
साया सर पर
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन
छूटे ना कभी तेरा दामन
या ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar