तेरी-मेरी राह जैसे हवा इन साँसों में गुम क्यूँ? तू है आसमाँ जैसे समाँ इन आँखों में गुम क्यूँ? धुँधली सी हैं ये राहें हाथ तू मेरा थामे इन वादियों से तू क्या कहे? झूमे हम-सवा तू जाए जहाँ, ले चल वहाँ, तू मेरा जहाँ तू जाए जहाँ, मिलेगा वहाँ आसमाँ (आसमाँ) (आसमाँ) (आसमाँ) आसमाँ खो ना जाऊँ तुझको अब मैं कुछ तो इशारा दे तारों से यूँ खोज लाऊँ तुझे क्या है डर? खोई-खोई राहों में खुशी ले आऊँगा कभी इस नज़ारे से इन वादियों से तू क्या कहे? झूमे हम-सिवा तू जाए जहाँ, ले चल वहाँ, तू मेरा जहाँ तू जाए जहाँ, ले चल वहाँ, आसमा आसमाँ