Kishore Kumar Hits

Sachin-Jigar - Paisa Hai Toh şarkı sözleri

Sanatçı: Sachin-Jigar

albüm: Farzi (Original Series Soundtrack)


कहाँ से आया? किस का है ये?
ख़ाली-पीली किसी के पास बढ़ता है
कोई यहाँ कड़का है, whoa-oh-oh
हो जितना ज़्यादा, उतनी ज़्यादा
ज़माना, साला, ये इज़्ज़त तेरी करता है
वर्ना तू अपने घर का है, whoa-oh
पैसा है तो...
(पैसा है तो...)
पैसा है तो बड़ी-बड़ी, बड़ी-बड़ी बातें
पैसा है तो लंबी-लंबी, लंबी-लंबी रातें
पैसा है तो five-star सारी मुलाक़ातें
पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते
पैसा है तो बड़ी-बड़ी, बड़ी-बड़ी बातें
पैसा है तो लंबी-लंबी, लंबी-लंबी रातें
पैसा है तो five-star सारी मुलाक़ातें
पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते
पैसा है तो...

गालियाँ भी सारे माँग खाते, पैसा है तो

गालियाँ भी सारे माँग खाते, पैसा है तो
कोई कहता money, कोई कहता माया
किस ने कमाया? किस ने गँवाया?
पर जिस पे छाया इसका साया
वो गिनते-गिनते ना थकता
ना बाप बड़ा, ना भैया
नीयत बदले देख रुपैया
बन जा दो-चार का सैयाँ
जो दिखता है, वो बिकता
जो तू धनी है, लोगों के बदल जाते तेवर
ख़्वाह-मख़ाह ही करने लगते favour
इतना सारा cash, यारा, करूँ कहाँ spend?
करोड़ों पे करोड़, होते नहीं end
सब ने कहा है, मैं भी कहूँ
तू माने या ना माने, तेरी मर्ज़ी है (बस पैसा सच है)
बाक़ी सब यहाँ फ़र्ज़ी है, whoa-oh
पैसा है तो...
(पैसा है तो...)
पैसा है तो बड़ी-बड़ी, बड़ी-बड़ी बातें
पैसा है तो लंबी-लंबी, लंबी-लंबी रातें
पैसा है तो five-star सारी मुलाक़ातें
पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते
पैसा है तो बड़ी-बड़ी, बड़ी-बड़ी बातें
पैसा है तो लंबी-लंबी, लंबी-लंबी रातें
पैसा है तो five-star सारी मुलाक़ातें
पैसा है तो गालियाँ भी सारे माँग खाते
पैसा है तो...

गालियाँ भी सारे माँग खाते, पैसा है तो

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar