Kishore Kumar Hits

Ram Sampath - Hum Tumhe Kaise Bataye (Ghazal) şarkı sözleri

Sanatçı: Ram Sampath

albüm: Ekkees Toppon Ki Salaami


हम तुम्हें कैसे बताएँ
तुम में क्या-क्या बात है?
तुमसे दिल में शायरी है, इश्क़ की सौगात है
हम तुम्हें कैसे बताएँ
तुम में क्या-क्या बात है?
तुमसे दिल में शायरी है, इश्क़ की सौगात है

ये हवायें छूँ रही हैं तुमको जिस अंदाज से, आ...
ये हवायें छूँ रही हैं तुमको जिस अंदाज से
ये अदाओं की अदा कि एक नई शुरुआत है
हम तुम्हें कैसे बताएँ
तुम में क्या-क्या बात है?
तुमसे दिल में शायरी है, इश्क़ की सौगात है

इश्क़ बंजारा है फिर भी अब बसेरा चाहता, आ...
इश्क़ बंजारा है फिर भी अब बसेरा चाहता
बस तुम्हारे साथ मेरे दिन है, मेरी रात है
हम तुम्हें कैसे बताएँ
तुम में क्या-क्या बात है?
तुमसे दिल में शायरी है, इश्क़ की सौगात है

हम तुम्हें कैसे सराहें, कैसे दें तोहफ़े तुम्हें, आ...
हम तुम्हें कैसे सराहें, कैसे दें तोहफ़े तुम्हें
तुमको बस चाहें हमेशा ये दुआ दिन-रात है
हम तुम्हें कैसे बताएँ
तुम में क्या-क्या बात है?
तुमसे दिल में शायरी है, इश्क़ की सौगात है

और क्या माँगे दुआ में और क्या चाहें भला, आ...
और क्या माँगे दुआ में और क्या चाहें भला
तुमको पा के लग रहा है, रब ही मेरे साथ है
हम तुम्हें कैसे बताएँ
तुम में क्या-क्या बात है?
तुमसे दिल में शायरी है, इश्क़ की सौगात है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar