Kishore Kumar Hits

DIVINE - Kaam 25 - Sacred Games şarkı sözleri

Sanatçı: DIVINE

albüm: Kaam 25 (Sacred Games)


काम 25 है
बोले तो
Game over
काम 25 है, काम धाम 25 है
राम नाम सत्य है, ये खुले आम हत्या है
काम 25 है, काम काम 25 है
सुनले तू अच्छे से, डर जा मरने से
काम 25 है, काम धाम 25 है
मेरे जैसा एक, तेरे जैसे 36 हैं
काम 25 है, काम धाम 25 है
बोले तो, game over
काम 25 है
मत दिखा बत्तीसी
मर जाएगा गल्ती से
गायब तू धरती से
चलता ये शेर बोले
अपने ही मर्ज़ी से
गर्दी में फर्क नहीं
चर्सी और वर्दी में
राजनीती में यहाँ सबसे ज्यादा पैसा क्यूँ है?
Public को नहीं दिखता, वैसे वाला पैसा क्यूँ है?
Public की सेवा फिर पैसे वाला नेता क्यूँ है?
मुंबई शहर सबको कम ज़्यादा देता क्यूँ है?
अलग कुत्ते ये काटते ये भोंकते नहीं
अलग घोड़े ये ठोकते ये दोड़ते नहीं
यहाँ पे नाम काम करता है
Police वाला भी बोला
मेरा star बहुत हलका है
Scene थोड़ा ढलता है
Game होना सबका है
अगर तू जिंदा फिर जी ले ना बेटा
बंबई शहर चिल्लम तैयार है
अब पी ले न बेटा
सीधा सीने में बेटा
काम 25 है, काम धाम 25 है
राम नाम सत्य है, ये खुले आम हत्या है
काम 25 है, काम काम 25 है
सुनले तू अच्छे से, डर जा मरने से
काम 25 है, काम धाम 25 है
मेरे जैसा एक, तेरे जैसे 36 हैं
काम 25 है, काम धाम 25 है
बोले तो, game over
रास्ते में खड्डे नहीं, खड्डों में रास्ते है
छाती है चौड़ी क्यूंकि बम्बई हर साँस में है
डरना किससे जब समंदर भी साथ में है
पानी है गहरा और shooter सब sharp से है
आया राख से तू जाएगा भी राख में
दीमाग में ये डाल दे
तू शातिर हर हर चाल में
हूँ शातिर वही town में
काम में लगाओ अगर सही सा amount है
छोटे ज़रा count दे
खिलाने वाले हाथ को नहीं काटने का
मिलाने वाले हाथ को नहीं चाटने का
तेरी है थाली तो अपने में खाने का
अपनी हरकतों को दूसरों में नी बाटने का (चल, चल)
ये बंबई वाली rule छोटे cool
छोटे class आने के लिए थोडा पड़ना school
छोटे (चल) मत भूल
छोटे number one rule
छोटे बाप होता बाप
और तू तो मेरा फूल छोटे
काम 25 है, काम धाम 25 है
राम नाम सत्य है, ये खुले आम हत्या है
काम 25 है, काम काम 25 है
सुनले तू अच्छे से, डर जा मरने से
काम 25 है, काम धाम 25 है
मेरे जैसा एक, तेरे जैसे 36 हैं
काम 25 है, काम धाम 25 है
बोले तो, game over

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar