हम सबको मिल कर "COVID-19" नाम की इस खतरनाक बीमारी को मात देनी है अपने हाथ साबुन से लगातार धोये भीड़ से और बाकी लोगों से दूरी रखें अपने घर से बाहर ना निकलें जब तक सरकार का आदेश ना हो इस देश के frontline workers जैसे doctors, nurses, police और बाकी सरकारी कर्मचारी COVID-19 से लड़ने में जुटे हुए हैं आओ हम सब उनकी सहायता करें घर पर रहें और social distancing का पालन करें ये सही में आया जानवर से या आदमी ने बनाया? खुद का देख के फ़ायदा पूरी दुनिया में फ़ैलाया ये सही में आया जानवर से या आदमी ने बनाया? खुद का देख के फ़ायदा पूरी दुनिया में फ़ैलाया और media ने दुनिया को ये late क्यूँ बताया? मेरे शहर में रहते बीस million लोग, मतलब बीस million रोग और तीन गुना पैसा, मतलब साठ देगा कौन? अंत का ही सोचेंगे, फिर start देगा कौन? तुम ही करो maths फिर सब हैं इसमें एक साथ cut करो class फिर धर्म class, colour नहीं mass वाला shot है Science देगा धोखा, तब तो भगवान में विश्वास है Panic मत हो, अंदर ही रहो, आरती या नमाज़ हाथ रखो साफ़, दूर रह के पास Doctor या nurse मुझे तुम पर है नाज़ Doctor या nurse मुझे तुम पर है नाज़ Police वाला भी लगने लगा खास है अंदर रहना जब तक मिलता नहीं इलाज है Front वालों को सलाम है(सलाम है) Front वालों को सलाम है(सलाम है) Police वाला भी लगने लगा खास है अंदर रहना जब तक मिलता नहीं इलाज है Front वालों को सलाम है(सलाम है) Front वालों को सलाम है अब पैसा कमाने निकले medical वाले ये दवा-दवा करके सबसे पैसा ये निकालेंगे अमीर देश चुप-चाप से vaccine भी निकालेंगे टेढ़ी वाली टोपी, छोटे, हमको क्यूँ पहना रे ये? बीमारी असली है, सपना नहीं है Social distancing कैसे जब छपरा नहीं है? अंदर कैसे मैं रहूँ जब कमरा नहीं है? वो पेट कैसे भरें जब छपरा नहीं है? मजदूर मजबूर निकले नंगे पैर घर अब माँ सोची, "मेरा बेटा, वो तो बना officer" हाँ, माँ बोला उसने झूठ तुझसे ये route नहीं लेता, पर उसका भूख बोला मैं कर रहा कोशिश, तुझसे क्या होरा? ये war आपस का, नहीं दुनिया से बड़ा अब Minister क्या करे? वो कोशिश तो कर रहा Nuclear हथियार भी माचिस सा लग रहा घर में रहो (घर में रहो) हाथ साफ़ रख़ो (हाथ साफ़ रखो) अब फ़ासला है जो (फ़ासला है जो) वो अपने लिए safe है (अपने लिए safe है) घर में रहो (घर में रहो) हाथ साफ़ रख़ो और दिल भी अब फ़ासला है जो (फ़ासला है जो) वो अपने लिए safe है (वो अपने लिए safe है) Karan Kanchan on the beat JD मेरा भाई record कर रह है मेरको GG 5-9, Gully gang boy