Kishore Kumar Hits

DIVINE - Gandhi Money şarkı sözleri

Sanatçı: DIVINE

albüm: Monsoon with DIVINE


एक खोखा, दो खोखा, तीन खोखा
चार-चार-चार-चार
चल गिन-गिन-गिन
आ, गाँधी money (गाँ-गाँ-गाँधी-गाँधी)
गाँधी money
छोटे, नोटइच ही कमाने का (आ-आ-आ)
Gully Gang (Gang-Gang)
हाँ, चल थोड़ा गिनती करते, कितने बोलते, कितने करते
हाँ, ये वो कृष्ण लड़का, काली टोपी, बिंदी सर पे
बातें इसकी-उसकी घर कभी bill भी भरते?
आ, शेर बनता फिरता मिलने पर ये बिल्ली बनते, silly बंदे (silly)
तू acting अच्छा करता या तो सही में मंद है (सही में मंद है)
जो rap में तेरे बोलते क्या वो सही में करता? (सही में करता?)
तू अच्छे घर का, अच्छे घर में रह
अच्छे घर से रहना मतलब सही ना बे
मैं तेरे जैसा नही ना बे
गाने drop, मेरे fans सही में फैला दे
Views खरीदना अपना style ना बे, हैरान रह
आ, क्यूंकि picture अपना बाक़ी है
जलने वाले रूक जा, बेटा, सबको देना party है
लड़कियों के साथ अभी पीछे पड़ा गाँधी है
सूरज मेरा दोस्त अब तो साथ दे रहा चाँद भी है
जलने वाले मुझको देख के बोले (हाँ)
भाई तुझे मान लिया, मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है, जेब में जब गाँधी है (Aa, Gully Gang)
भाई तुझे मान लिया, मन को लगती शांति है जेब में जब गाँधी है
(Aa, Gully Gang)
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गाँधी है
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गाँधी है
हमको छोटे, लाना आँधी है
साथ थे वो साथ में ही है (साथ में ही है)
अब दिन मेरे रात नही ही है, game मेरे हाथ नही है
अब मंज़िल मेरे सामने ही है
बचकाने तेरे लिए time मेरे पास नही है
बचकाने तेरे लिए rhyme मेरे पास नही है
नंगा ही तो आया किसी की औकात नही है
अब पैसा बोलता है, मेहनत का या झोल का है (झोल का है)
समझ बेटा, तेरा role क्या है?
जो शीशा तेरे सामने वो झूठ नही बोलता है
पैसे वाला vote पर वो भी पोल खोलता है
कागज़ के नाम पे शैतान तेरे पास में (पास में)
शराब के नाम पे शैतान तेरे glass में (glass में)
उसका खून भी बहता फिर क्यूँ इतने फासले?
शिलावती मेरे साथ में, माँ पूछी "क्यूँ इतना खाँसते?" (हाँ)
क्यूंकि माँ थोड़ा हँसना ज़रूरी है
बड़े भाई ने सही बोला पैसा सबका खूनी है
(गिन-गिन-गिन-गिन-गिन-गिन-गिन-गिन)
भाई तुझे मान लिया, मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गाँधी है (Aa, Gully Gang)
भाई तुझे मान लिया, मन को लगती शांति है जेब में जब गाँधी है
(Aa, Gully Gang)
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गाँधी है
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गाँधी है
हमको छोटे लाना आँधी है
एक खोखा, दो खोखा, तीन खोखा
चार-चार-चार-चार
चल गिन-गिन-गिन, हाँ
गाँधी money

गाँधी money (गाँ-गाँ-गाँधी-गाँधी)
गाँधी money
चल गिन-गिन-गिन

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar