जब से पैदा तब से किया हमने जब से पैदा तब से किया हमने जब से पैदा तब से किया हमने जब से पैदा तब से किया हमने जब से पैदा तब से किया हमने पुण्य-पाप जितना मिला दुगना दिया किया पुण्य-पाप खून पसीना चौड़ा सीना करना पुण्य आज हम ना डरते पाप करके सीखे पुण्य- पुण्य-पाप, पुण्य-पाप कौन है ख़ास?, कौन है साथ? काले बादल काला बारिश क्या है धर्म?, क्या है जात? कौन बनाया किसका हाथ? सरफिरा ये सरफ़रोश सर्वनाश किसको चुनता देश का लाभ या ख़ुदका स्वार्थ मानवता पर कर-कर प्रकाश नहीं समझता मुझको धर्म जात तू daddy पे था (तू daddy पे था), मैं Maggi पे था (मैं Maggi पे था) तू skinny में है, मैं baggy में था ये rap और hip-hop मेरा planning नहीं था मैं पैसे कमाने के planning में था गन्दा या साफ़ मँगता अनाज जब दूध नहीं घर पे तब कुछ नहीं आता है याद क्या है पुण्य और क्या है पाप? जब से पैदा तब से किया हमने पुण्य-पाप जितना मिला दुगना दिया किया पुण्य-पाप खून पसीना चौड़ा सीना करना पुण्य आज हम ना डरते पाप करके सीखे पुण्य- पुण्य-पाप, पुण्य-पाप कल है पुण्य आज है पाप काले कपड़े काली रात कौन है साथ लम्बी घाट गाड़ी चलती घूमते हाथ मेहनत ज़्यादा luck दे साथ Deal जब करते पत्ते ख़ास Suffer करते बनते लाश गिरने का मेरा है इंतज़ार रहेंगे ज़िन्दाबाद जब तक इंतकाल Unleashed ये शेर मेरे दांत में रक्त है जलन है बिमारी जो ये साथ में रखते हैं इसलिए COVID से पहले हम फासले रखते हैं बेईमानी की वजह बदलते तख़्त हैं छपरी है तू तेरे गाने सस्ते हैं जो लड़ नहीं सकते वो गाली बकते हैं Moses बन जाते जब पानी सर पे है जाली को मानते यहाँ अंध भक्त है, हाँ! भगवान में विश्वास (विश्वास) इंसान धोकेबाज़ एक number रहेंगे, जब तक बनते नहीं लाश DIVINE मेरा spirit हम बनते नहीं लाश हम तख़्त पे बैठे तू करते रेह नाच तेरे गिनती के दिन हैं हिसाब में ले साँस हम O.G. जियेंगे (पुण्य-पाप, पुण्य-पाप) जब से पैदा तब से किया हमने पुण्य-पाप जितना मिला दुगना दिया किया पुण्य-पाप खून पसीना चौड़ा सीना करना पुण्य आज हम ना डरते पाप करके सीखे पुण्य- जी ले बेटा तेरी आने वाली मौत जितना करले तू पुण्य या पाप बंद पिंजरे से उड़े हम आज़ाद खुद परोसने पे आता मुझे स्वाद दूसरी album नहीं (हाँ!), मेरी दूसरी ये किताब हम बिल्ले ये बिल्ली सिर्फ रास्ते दे काट सिर्फ डरते हम भगवान से (भगवान से) करते पुण्य और पाप, हाँ! पुण्य-पाप, पुण्य-पाप कौन है ख़ास?, कौन है साथ? पुण्य-पाप, पुण्य-पाप कौन है ख़ास, कौन है साथ? पुण्य-पाप, पुण्य-पाप कौन है साथ, कौन है ख़ास? पूज्य-पुण्य, पहले पाप, आज पुण्य, काले पाप