Kishore Kumar Hits

DIVINE - Mera Bhai şarkı sözleri

Sanatçı: DIVINE

albüm: Punya Paap


मैं और मेरा भाई
सिर्फ़ मैं और मेरा भाई
इन मुश्किलों के बीच में
सिर्फ़ मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई
सिर्फ़ मैं और मेरा भाई
इन मुश्किलों के बीच में
सिर्फ़ मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई बोले तो hardships
की बातचीत हो या बसों की backseat
बदशूरत mark sheet
हमें पसंद थी मारपीट
One two का four बोले vata के car keys
Birthday के दिन से we been chasing these Gandhi
काले थे बादल अभी धूप में है palm trees
Rap के चक्कर में दोनों करते थे party
ना कोई बंदे से कम थे ना कोई बंदे से काम है
साथ पिए चिल्लम तब तो दोस्ती में दम है
भाई मेरा फ़सा तो automatic हम है
Sticky हुआ scene तो automatic ग़म है
Ride करते साथ
Cake किस का कटे हम slice करते half
Time बहुत है hard अब हम swipe करते card
मैं और मेरा भाई माँ कसम hard
बापू दिए मार, माँ ने दिया लाड़
होशियार होने के चक्कर में मत खोना होश यार (माँ कसम)
नफ़रत कितना भी हो जाए मिटा देता उसको तेरा प्यार
मैं मेरा भाई
बंदे हम हैं चार
रचे इतिहास, हक़ से खुद पे नाज़
मैं मेरा भाई
बंदे हम हैं चार
रचे इतिहास, हक़ से खुद पे नाज़
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई rap संगीत के दीवाने
कोई नहीं आया सिखाने खुद सीखे
खुद लिखे भूतनी के build किया हमने यहाँ empire
तू game में नहीं है सिर्फ़ उँगली उठाता तू थकेला umpire (चल)
हम same भी नहीं है
Bombay rap को डाले map में असली हम Messiah (चल)
शीशे के सामने हम हाथ घूमाते
गानों को रट्टा फ़िर कर-कर के गाते
जूते भी same हम एक जैसा लाते
Gang भी same हम दोनों बनाते
दुश्मन भी same हम दोनों बनाते
भूखे पेट भी हम सोने नहीं जाते
सीखते हम ना कभी किसी से हारे
Aunty नहीं कहती ये लड़के बेकार है
क्यूँ खुद में विश्वास
है खुद से ही प्यार
ये साँपों के जंगल में खुद मेरे साथ
खुद मेरा खास
ये साँपों के जंगल में खुद मेरे साथ
खुद मेरा खास
खुद मेरा भाई
इंसान धोखेबाज़
मैं खुद मेरा भाई
इंसान धोखेबाज़
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई (मेरा भाई)
मैं और मेरा भाई
मैं और मेरा भाई

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar