Kishore Kumar Hits

DIVINE - Sitara şarkı sözleri

Sanatçı: DIVINE

albüm: Sitara (Live Session)


Aye
Divine
Jonita, Jonita
Aye
जहाँ चले, वो बोलें सितारा (aye)
ਠੀਕ ਲੱਗਦਾ ਐ ਲੜਕਾ ਆਵਾਰਾ
समझे ना, क्या है इरादा
क्या सही में, ये सही में ना जाना?
जहाँ चले, वो बोलें सितारा (aye)
ਠੀਕ ਲੱਗਦਾ ਐ ਲੜਕਾ ਆਵਾਰਾ
समझे ना, क्या है इरादा
क्या सही में, ये सही में ना जाना?
Uh, पहली नज़र में लगती परी वो (aye)
Uh, नस में tsumami, हाँ, सामने जो खड़ी वो
दिल में वो दौड़ती, दिमाग़ में वो cardio
चुप-चाप मैं सुनता, जब भी समझा रही वो
Uh, सपने के पीछे, she don't party, bro
ISRO की तरह, चाहे dress हो या saree हो
Trip करने लगा, mushroom दिखते Mario
दिल्ली वाले दोस्त बोलें, "Viv भाई, सँभालियो"
मुझे तू जानता, एक number काम का
अरसे से मैं run-up करता, अब भी नहीं हाँफ़ता
हाँ, तेरा चाँपना और team में मेरे साँप ना
तू बाहर बैठ के झाँकता, मैं game लेके लापता (चल)
Uh, मेरी ख़ास, मेरे पास, मेरी छाती वो (uh)
सात समुंदर करें पार, अगर साथ दी वो (uh)
Uh, सब कुछ है असली और है जानती वो
बाक़ी सब है शोर, बस एक वो है शांति, bro (शांति)
जहाँ चले, वो बोलें सितारा (aye)
ਠੀਕ ਲੱਗਦਾ ਐ ਲੜਕਾ ਆਵਾਰਾ
समझे ना, क्या है इरादा
क्या सही में, ये सही में ना जाना?
जहाँ चले, वो बोलें सितारा (aye)
ਠੀਕ ਲੱਗਦਾ ਐ ਲੜਕਾ ਆਵਾਰਾ
समझे ना, क्या है इरादा
क्या सही में, ये सही में ना जाना?
अब बातें चालू करा, ज़्यादा मैं फ़िर खुलने लगा (aye)
अलग feels में Arijit को सुनने लगा (uh)
उसके beat पे मेरे रीत को भूलने लगा
मेरा नसीब उसके हँसी से खुलने लगा
Uh, desi girl मेरी, पानी में वो जलपरी (जल-परी)
हाँ जो कर दे, फ़िर सीधा अपनी चल पड़ी (चल पड़ी)
Uh, world map ले-ले, उँगली रख, चल वहीं
या तो सड़कों पे मुझे हाथ दे, कोई डर नहीं (aye)
Uh, तू है सपना और सपने में चल रहा मैं (सपना)
Uh, तेरी ख़ुशबू ये कपड़ों में करना है (कपड़ों में)
Uh, तेरे पलकों में पलकें, फ़िर दिल में उतर के
फ़िर गिर के, सँभल के, पर चलना है (चलना)
Uh, मिला १००, जब भी १०० है लगाया मैंने
दोस्त पूछ रहे, हक़ से बताया मैंने
मिली हक़ से, पर luck से बताया मैंने
मेरी थी भी नहीं, छोटे, तब से बताया मैंने
Shootin' stars, वो मेरे साथ
Fireflies, we light it up
Shootin' stars, वो मेरे साथ
वो मेरा कल, वो मेरा आज
Shootin' stars, वो मेरे साथ
Fireflies, we light it up
Shootin' stars, वो मेरे साथ
वो मेरा कल, वो मेरा आज
जहाँ चले, वो बोलें सितारा
ਠੀਕ ਲੱਗਦਾ ਐ ਲੜਕਾ ਆਵਾਰਾ
समझे ना, क्या है इरादा
क्या सही में, ये सही में ना जाना?
जहाँ चले, वो बोलें सितारा
ਠੀਕ ਲੱਗਦਾ ਐ ਲੜਕਾ ਆਵਾਰਾ
समझे ना, क्या है इरादा
क्या सही में, ये सही में ना जाना?
Yo, yo, yo, yo
Uh, uh, uh, uh (Jonita, Jonita)
तेरा भाई, तेरा भाई
Karan Kanchan beat पे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar