तेरे दर पे आके थम गए, नैना नमाज़ी बन गए एक-दूजे में यूँ ढल के आशिक़ाना आयत बन गए, मैं और तुम कैसी दिल लगाई कर गए? रूह की रुबाई बन गए ख़ाली-ख़ाली दोनों थे जो, थोड़ा सा दोनों भर गए, मैं और तुम चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है" यूँ ही नहीं मैं तुम पे जाँ देता हूँ इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है" चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है" मुझे तुम से प्यार है ♪ एक तुम, एक मैं, तीजा माँगूँ क्या ख़ुदा से? दिल दूँ, जाँ दूँ, क्या दूँ इतना बता दे तेरा-मेरा रिश्ता है साँसों से भी नाज़ुक तुम सा, हम सा दूजा ना होगा, ना हुआ रे दो दिल सा एक सीने में है, जैसे मैं और तुम अब दोनों हम एक जीने में हैं, जैसे मैं और तुम जाँ से ज़्यादा चाहा तुम को, पिया रे हर पल, हर-दम, हमदम, तुमको जिया रे आज साफ़-साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है" यूँ ही नहीं मैं तुम पे जाँ देता हूँ इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है" चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है" मुझे तुम से प्यार है