मैं हुस्न का हूँ सौदाई, "आशिक़" है मेरा नाम मैं हुस्न का हूँ सौदाई, "आशिक़" है मेरा नाम तुम जैसी हसीन हसीनों पर मरना मेरा काम Hey, मैं हुस्न का हूँ सौदाई, "आशिक़" है मेरा नाम मैं हुस्न का हूँ सौदाई, "आशिक़" है मेरा नाम तुम जैसी हसीन हसीनों पर मरना मेरा काम ♪ भूरी-भूरी आँखों वाली, ऐसे नज़र ना चुरा भूरी-भूरी आँखों वाली, ऐसे नज़र ना चुरा दिल की कली सुन ले ज़रा, ऐसे ना दामन बचा शर्मीली महबूबा, शरमा के यूँ ना जा हो, शर्मीली महबूबा, शरमा के यूँ ना जा कर दूँगा तेरी रुसवाई, "आशिक़" है मेरा नाम तुम जैसी हसीन हसीनों पर मरना मेरा काम ♪ कभी यहाँ, कभी वहाँ, देखो जहाँ मैं वहीं कभी यहाँ, कभी वहाँ, देखो जहाँ मैं वहीं मेरी अदा सब से जुदा, मुझ सा कोई नहीं जब चाहूँ उड़ जाऊँ, रुकता ना मैं कहीं Hey, जब चाहूँ उड़ जाऊँ, रुकता ना मैं कहीं मैं हूँ भँवरा हरजाई, "आशिक़" है मेरा नाम तुम जैसी हसीन हसीनों पर मरना मेरा काम मैं हुस्न का हूँ सौदाई, "आशिक़" है मेरा नाम तुम जैसी हसीन हसीनों पर मरना मेरा काम