Kishore Kumar Hits

Anand - Main Jagi Hoon Bachpan Mera So Gaya Hai şarkı sözleri

Sanatçı: Anand

albüm: Lahu Luhan


मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
इन्हीं वादियों में, इन्हीं वादियों में
इन्हीं वादियों में, इन्हीं वादियों में
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
अब के जो रूत है पहले तो ना थी
ये मस्ती लचक इससे पहले कहाँ थी?
अब के जो रूत है पहले तो ना थी
ये मस्ती लचक इससे पहले कहाँ थी?
अब के बरस सब नया हो रहा है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
चटक कर कहा है मुझे हर कली ने
"कोई आ चला है दिल की गली में"
चटक कर कहा है मुझे हर कली ने
"कोई आ चला है दिल की गली में"
ये तुम ही बताओ, ये क्या हो चला है?
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
पानी में घर है और हूँ मैं प्यासी
मैं अपना पता ही नहीं ढूँढ पाती
पानी में घर है और हूँ मैं प्यासी
मैं अपना पता ही नहीं ढूँढ पाती
हर बार सावन मुझे रो गया है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
इन्हीं वादियों में, इन्हीं वादियों में
इन्हीं वादियों में, इन्हीं वादियों में
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है
मैं जागी हूँ, बचपन मेरा सो गया है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar