Kishore Kumar Hits

Aamir Khan - Ishq Karo Dil Se şarkı sözleri

Sanatçı: Aamir Khan

albüm: Koi Jaane Na


है पल दो पल ज़िंदगी
ये आज है, कल नहीं
पाया क्या, खोया क्या, परवाह नहीं है
हम साथ हैं तो हर लमहा हसीं है
जितना भी जीना है, इस पल में जीना है
छोड़ो ना कुछ कल पे
इश्क़ करो दिल से
ये दिल मिलते हैं मुश्किल से
इश्क़ करो, ओ, दिल से
ये दिल मिलते हैं मुश्किल से

कहा है सभी ने
यूँ फ़िक्रों में जीने से होगा भला क्या बता?
आवारा सा बन के
यूँ गिर के, सँभल के ही मिलता है ख़ुद का पता
इसी वक्त कह दो, जो कहा नहीं है
हम साथ हैं तो हर लमहा हसीं है
जितना भी जीना है, इस पल में जीना है
छोड़ो ना कुछ कल पे
इश्क़ करो दिल से
ये दिल मिलते हैं मुश्किल से
इश्क़ करो, ओ, दिल से
ये दिल मिलते हैं मुश्किल से

ख़ुले आसमाँ का ये कोना पकड़ के
मेरे साथ उड़ जा ज़रा
हाँ, दुनिया से आगे चलें आज दोनों
है कहने लगा रास्ता
Hmm, साँसों से आगे भी ये ज़िंदगी है
हम साथ हैं तो हर लमहा हसीं है
जितना भी जीना है, इस पल में जीना है
छोड़ो ना कुछ कल पे
इश्क़ करो दिल से
ये दिल मिलते हैं मुश्किल से
इश्क़ करो, ओ, दिल से
ये दिल मिलते हैं मुश्किल से

ये दिल मिलते हैं मुश्किल से
ये दिल मिलते हैं मुश्किल से

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar