कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
ये छोटी सी अपनी मुलाक़ात
ये छोटी सी अपनी मुलाक़ात
गाड़ी के साथ आगे बढ़े
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
♪
ओ, बाजे वाले, रे बाजा बजा
ओ, बाजे वाले, रे बाजा बजा
फ़िल्मी कोई धुन राजा बजा
♪
ओ, बाजे वाले, बाजा बजा
ओ, बाजे वाले, बाजा बजा
फ़िल्मी कोई धुन राजा बजा
दुल्हन भी है, दूल्हा भी है
थोड़ी सी बारात आगे बढ़े
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
♪
जीवन सफ़र, मुसाफ़िर सभी
माना कि हम सब हैं अजनबी
जीवन सफ़र, मुसाफ़िर सभी
माना कि हम सब हैं अजनबी
जब भी मिलें हम सब कहीं
ये प्यार का हाथ आगे बढ़े
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
♪
जो बोलता नहीं, पागल है वो
जो बोलता नहीं, पागल है वो
बिन बरसा प्यासा बादल है वो
गरजे ज़रा, बरसे ज़रा
बादल तो बरसात आगे बढ़े
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
ये छोटी सी अपनी मुलाक़ात
गाड़ी के साथ आगे बढ़े
गाड़ी के साथ-साथ आगे बढ़े
रस्ता कटे, बात आगे बढ़े
Поcмотреть все песни артиста