Kishore Kumar Hits

Laxmikant–Pyarelal - Zindagi Ki Yehi Reet Hai (From "Koi Jaane Na") şarkı sözleri

Sanatçı: Laxmikant–Pyarelal

albüm: Zindagi Ki Yehi Reet Hai (From "Koi Jaane Na")


थोड़ी बारिश हो गई तो आसमाँ धुल गया
बादलों के बीच कोई रास्ता खुल गया
रोने से कभी डरना तू नहीं
गुनगुना जो तेरा गीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है

ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है तो कल है खुशी
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
हार के बाद ही जीत है

ये हवा तो चल रही है
पर इसके पाँव हैं कहाँ?

ये हवा तो चल रही है
पर इसके पाँव हैं कहाँ?
मछलियाँ घर जा रही हैं
इनके गाँव हैं कहाँ?
ये जो पहेली, बड़ी अलबेली
चलो मिल के सुलझाएँ हम
Friendship वो ship है जो डूबे कभी ना
चलो दोस्त बन जाएँ हम
ओ, संग तेरे खेले
जो छोड़े ना अकेले
वही तो तेरा मीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है तो कल है खुशी
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
हार के बाद ही जीत है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar