हम नहीं भूलेंगे खुशियों का ये तराना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
हम नहीं भूलेंगे खुशियों का ये तराना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
♪
गीत मैं गाऊँ तेरे लिए, मैं मुस्कुराऊँ तेरे लिए
याद में तेरी डूबा रहूँ जब ज़िन्दगी बदले रंग नए
नाम तेरा होंठों पर, दिल में तेरा अफ़साना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
हम नहीं भूलेंगे खुशियों का ये तराना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
♪
मैं भी वो ही हूँ, दिल भी वो ही है, राहें वो ही हैं, मंज़िल वो ही है
लोग वो ही हैं, महफ़िल वो ही है, तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है
ढूँढ ही लेंगे एक दिन, तू भले कहीं छुप जाना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
हम नहीं भूलेंगे खुशियों का ये तराना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
♪
इंतक़ाम की आग लगी है, प्यार की गंगा सूख रही है
अब तो जला दूँ इस दुनिया को, जो मेरे दिल को फूँक रही है
जान पर खेलेंगे, तू हमको आज़माना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
हम नहीं भूलेंगे खुशियों का ये तराना
ये वादा रहा अपना, तू भूल नहीं जाना
Поcмотреть все песни артиста