Kishore Kumar Hits

Shankar Jaikishan - Dekha Hai Tumhe şarkı sözleri

Sanatçı: Shankar Jaikishan

albüm: The Iconic Matinee Idols


हाए, देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं
लेकिन कहाँ, याद आता नहीं
देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं
लेकिन कहाँ, याद आता नहीं
करता रहा जिसका मैं इंतज़ार
कहो कि कहीं तुम वहीं तो नहीं
देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं
लेकिन कहाँ, याद आता नहीं
करता रहा जिसका मैं इंतज़ार
कहो कि कहीं तुम वहीं तो नहीं
अरे, देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं

कभी तुम हमारे...
कभी तुम हमारे खयालों में शरमा रही थी
कभी आसमाँ के सितारों में लहरा रही थी
ये जलवा, ये नखरा...
ये जलवा, ये नखरा, इन्हें ख़ूब मैं जानता हूँ
इन्हें ज़िंदगी मानता हूँ
देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं
लेकिन कहाँ, याद आता नहीं
करता रहा जिसका मैं इंतज़ार
कहो कि कहीं तुम वहीं तो नहीं
अरे, देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं

मिले थे यहीं पर...
मिले थे यहीं पर लगा के गले से गले हम
खिले फूल बनके इन्हीं बादलों के तले हम
हमारा-तुम्हारा...
हमारा-तुम्हारा ये सदियों पुराना हैं बंधन
कहे झूम के दिल की धड़कन
देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं
लेकिन कहाँ, याद आता नहीं
करता रहा जिसका मैं इंतज़ार
कहो कि कहीं तुम वहीं तो नहीं
देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं
लेकिन कहाँ, याद आता नहीं
करता रहा जिसका मैं इंतज़ार
कहो कि कहीं तुम वहीं तो नहीं
देखा है तुम्हें कहीं ना कहीं

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar