Kishore Kumar Hits

Naushad - Gulshan Gulshan Sehra Sehra şarkı sözleri

Sanatçı: Naushad

albüm: Love And God (With Dialogues) [Original Motion Picture Soundtrack]


इस गाने का मकसद!
गम की आँधियों से मोहब्बत के चिराग नहीं बुझते
दिल टूट सकता है
मुर्दा मोहब्बत के बोझ से अपने नाज़ुक दिल को तोड़ कर
उसकी कीमत ना घटाओ लैला
दिल वो आईना है जिसकी कीमत टूटने के बाद बढ़ती है
लैला, हुस्न की बहारों से मुझे महरूम न करो
मेरी तमन्नाओं को दिल में जगह दो
मेहमान को वापस नहीं करते
टूटे हुए दिल में मेहमान!
टूटा हुआ दिल जोड़ा जा सकता है लैला
कौन जोड़ सकता है?
मैं जोड़ सकता हूँ
तुम!
जोडियो?
कसाला, मेरा दिल कहता है के वो मेरे करीब है
शहज़ादी आप
हां कसाला हां! बहुत करीब
मेरा दिल कभी झूठ नही बोलता
अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह
फूलो में तू जृर्ज़ों में तू
दिल में तू ही मेरे अल्लाह
अल्लाह
गुलशन गुलशन सेहरा सेहरा
बरसे जलवे तेरे अल्लाह
अल्लाह
फूलो में तू जर्रों में तू
दिल में तू ही मेरे अल्लाह अल्लाह
गुलशन गुलशन सेहरा सेहरा
बरसे जलवे तेरे अल्लाह अल्लाह
जलते हुए दिल के ज़ख्मों को
सीने में सजाकर लाया हूँ
जो दाग दिए हैं दुनिया ने
वो तुझको दिखाने आया हूँ
प्यार की शव में लिए हुए
दिल में चरागा किए हुए
आ ही गए दीवाने तेरे
जाम में मोहब्बत पिए हुए
मंजिल मंजिल महफ़िल महफ़िल
सुनकर चर्चे तेरे अल्लाह
अल्लाह
गुलशन गुलशन सेहरा सेहरा
बरसे जलवे तेरे अल्लाह
अल्लाह
जलने दे इसे या बुझने दे
अब काम तो ये बस तेरा है
रोशन है जो शमा हाथों में
ये जलता हुआ दिल मेरा है
इश्क़ की दुनिया मिटे नहीं
शम में तमन्ना बुझे नहीं
एक दरे जाना, के सिवा
और कहीं सर झुके नहीं
रहमत वाले इज़्ज़त रख ले
जाऊँ सद पे तेरे अल्लाह अल्लाह अल्लाह
अल्लाह
गुलशन गुलशन सेहरा सेहरा
बरसे जलवे तेरे अल्लाह
अल्लाह
इंसान हूँ मैं पत्थर तो नहीं
दिल रखता हूँ मैं भी सीने में
कहने के लिए जिंदा हूँ मगर
कुछ बात नहीं है जीने में
आज मुझे भी खुशी मिले
बिछड़ी हुई ज़िन्दगी मिले
औरों को दे दे दोनो जहां
मुझको मोहब्बत मेरी मिले
रोते आएं हँसतें जाएं
बंदे दर से तेरे अल्लाह
अल्लाह
गुलशन गुलशन सेहरा सेहरा
बरसे जलवे तेरे अल्लाह
अल्लाह अल्लाह अल्लाह अल्लाह

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar