ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
नादाँ सी ख़्वाहिशें, सड़कें अंजान हैं
बेफिक्रे शब और शाम हैं
ओ, रेत के किले हैं, रहते हम शान से
सब भूल के जीते हैं आज में
बहती दरिया जैसी मैं, साहिल आवारा
गिरें, उठें, उड़ें, पंछी से
ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
ओ, ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी (yeah)
बचकानी शैतानियाँ, मंज़िल है बेईमान
लम्हों के नख़रे सर-ए-आम
ओ, मुफ़्लिसी जेबें हैं, हम दिल के सुल्तान
यारों की यारी दिल-ओ-जाँ
बहती कश्ती जैसी मैं, साहिल बेपरवाह
गिरें, उठें, उड़ें, पंछी से
ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
ओ, ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी
ऊट-पटंगी, हस्ती मेरी मलंगी
तितली सी फिरूँ, मनमर्ज़ी (yeah)
Поcмотреть все песни артиста