Kishore Kumar Hits

Ishpreet Singh - Khwabeeda Zindagi şarkı sözleri

Sanatçı: Ishpreet Singh

albüm: Khwabeeda Zindagi


कहीं खो गया इन आँखों में बिखरा हुआ सा आसमाँ
अब चल पड़ा इन राहों पे मैं बेख़बर और बेवजह
ना कोई मेरे साथ है, बस ख़ाबों का एक क़ाफ़िला
जो साथ दो तो थाम लूँ, ऐ हमसफ़र, ऐ पासबाँ
ख़्वाबीदा ज़िंदगी थी, ये किसके नाम है?
जो साथ दो तो साथ हूँ, जो ना दो तो माफ़ है
अलविदा, शुक्रिया, जो पल भर पास थे
फिर आऊँगा मिलने मैं तुम जो ख़ास थे

(हे भगवान, three, two, one)
भूली-बिसरी बातों को दिल से ना लगाना
याद जो मैं आऊँ ये गीत गुनगुनाना
और सारी बातें जो पुरानी, तेरी-मेरी ये कहानी
हाँ, उसको भी सुनाना, ये गीत गुनगुनाना
महफ़ूज़ हो तेरे दिल में भी
हाँ, पल भर की ये दास्ताँ
मैं जो जा रहा या ना रहा
मेरी मंज़िल का क्या पता
ख़ामोशियाँ, तेरी सिसकियाँ
और प्यार का ये फ़लसफ़ा
तू हो ना हो, जो ना भी हो
रहेंगी यादें तेरी हर जगह
ख़्वाबीदा ज़िंदगी थी, ये किसके नाम है?
जो साथ दो तो साथ हूँ, जो ना दो तो माफ़ है
अलविदा, शुक्रिया, जो पल भर पास थे
फिर आऊँगा मिलने मैं तुम जो ख़ास थे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar