Kishore Kumar Hits

Ramil Ganjoo - Sheher şarkı sözleri

Sanatçı: Ramil Ganjoo

albüm: Khaak


कभी जो आओगे तुम
मेरी गली फ़िर लौट के
पूछना तब ना हमको तुम
क्यूँ हम रहे ना हम से
है सब कुछ बदल रहा
दिल के उस शहर में
झलकती है बातें तेरी
अब भी मेरे ज़हन में

कभी ना फ़िर वो सुकूँ मिला
पनपा था जो मेरे आँगन में
तेरा एक नूर है भटकता
सीने के तंग गलियारों में
रहना बस तुम ख़ुश सदा
सोचना ना मेरे बारे में
और ना पूछना ख़ुद को तुम
क्यूँ तुम रहे ना तुम से
है सब कुछ बदल गया
दिल के उस शहर में
झलकती थी बातें तेरी
जहाँ मेरे ज़हन में

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar