Kishore Kumar Hits

Deepak Rathore Project - Gayi Toh Gayi şarkı sözleri

Sanatçı: Deepak Rathore Project

albüm: Gayi Toh Gayi


Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
तुझसे तो अच्छी मेरी cigarette ही रही
जल के भी मेरी रही
तुझको मिले थे हज़ारों
तुझको मिले थे हज़ारों
तू भी मेरी पहली नहीं
हो, गयी तो गयी
गयी तो गयी
गयी तो गयी
मैंने तो रोका था
अपना गाना भी उसे सुनाया था
कहती: "bore हो गयी"
"Bore हो गयी"
मैंने तो रोका था
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
पहले से टूटा दिल बेचारा
तूने आ के first aid लगा डाला
तेरे दिल को भी लाखों कम थे
तेरे दर्द के भी crocin हम थे
Mummy बोली: "लड़की ये तो झंड है"
बेकार का इसे घमंड है
Insta'gram पे लगती item भारी
Filters में degree तूने कर डाली
क्या-क्या सहता मेरा दिल
वो करे तो 'प्यार'
मैं करूँ ते 'flirt'
वो खाए तो 'भूखी'
मैं खाऊं तो 'भुख्खड़'
वो करे तो 'shopping'
मैं करूँ तो 'waste'
वो करे तो 'meeting'
मैं करूँ तो 'date'
उसका खाना, उसका पीना
उसका सोना, उसका रोना
रातों में भूत बनके सपनों सेज कर
तुझसे तो अच्छी तेरी sister ही रही
तुझसे तो अच्छी तेरी sister ही रही
Setting ना हो के set वो रही
तुझको मिले थे हज़ारों
जैसे तुझको मिले थे हज़ारों
तू भी मेरी पहली नहीं
गयी तो गयी
गयी तो गयी
गयी तो गयी
मैंने तो रोका था
अपना गाना भी उसे सुनाया था
कहती: "bore हो गयी"
"Bore हो गयी"
मैंने तो रोका था
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh
Woah, oh, woah, oh

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar