एक तारा देखे आसमाँ से जब भी मैं रूठा जहाँ से वो पूछे, "क्या कोई है यहाँ पे जिसको तू ढूँढे हर जगह पे?" चुप सा होकर टूटता चला लेकर आया मेरे यार का पता वो आसमाँ से आया मुझे बताने कि टूटे दिल तो ही तो टूटे हैं तारे जिया घबराए, उसे रोज़ बुलाए फ़िर भी वो पास ना आए दिल की हाय भी उसको मनाए फ़िर भी वो रूठा जाए तोड़े हैं हमने सारे रिश्ते तेरे ही बन पाए भूल चुके हम दुनिया को तू हमको भूला जाए ♪ हम टूटे, बिखरे उस जगह पे तेरी आहट मुमकिन थी जहाँ पे तू छू ले मुझको इस तरह से बेफ़िक्रे उड़ जाएँ इस जहाँ से चुप सा होकर टूटता चला लेकर आया मेरे यार का पता वो आसमाँ से आया मुझे बताने कि टूटे दिल तो ही तो टूटे हैं तारे ♪ पिया, जी हारे, दिल को वारे बन गए तारे हम पिया, जी हारे, दिल को वारे बन गए तारे हम पिया, जी हारे, दिल को वारे बन गए तारे हम ♪ जिया घबराए, उसे रोज़ बुलाए फ़िर भी वो पास ना आए दिल की हाय भी उसको मनाए फ़िर भी वो रूठा जाए तोड़े हैं हमने सारे रिश्ते तेरे ही बन पाए भूल चुके हम दुनिया को तू हमको भूला जाए जिया घबराए, उसे रोज़ बुलाए फ़िर भी वो पास ना आए दिल की हाय भी उसको मनाए फ़िर भी वो रूठा जाए तोड़े हैं हमने सारे रिश्ते तेरे ही बन पाए भूल चुके हम दुनिया को तू हमको भूला जाए