ये सातों जनम की बातें नहीं है हर एक जनम में तू मेरी रही है तू जान ले, दुख होता है तेरे जाने से
मैंने तुझे देखा है तू परेशान है रोती किनारों पे तू परेशान है जाने से दुख होता है, तेरे जाने से और दिल में खाली है जगह नहीं तेरा इंतज़ार है आज और तू भी मेरे इंतज़ार में है अकेली तन्हा ये बता, क्या तेरा मुझसे मिलने को दिल नहीं है करता? ♪ तेरे आँखों में आँसू जाइज़ नहीं है, ये जान ले तेरी बातों में बातें मेरी रही है, ये जान ले मैंने तुझे देखा है तू परेशान है रोती किनारों पे तू परेशान है जाने से दुख होता है, तेरे जाने से ♪ आना होगा तो तू आ मैं सबकुछ भुला दूँगा तू चाहे यूँ ना मेरा हुआ मैं तुझको ही चाहूँगा ♪ ये सातों जनम की बातें नहीं है हर एक जनम में तू मेरी रही है तू जान ले, दुख होता है तेरे जाने से ♪ मैंने तुझे देखा है तू परेशान है रोती किनारों पे तू परेशान है जाने से दुख होता है, तेरे जाने से