Kishore Kumar Hits

Dream Note - Zindagi Ki Goud Mein şarkı sözleri

Sanatçı: Dream Note

albüm: Zindagi Ki Goud Mein


ज़िंदगी की गोद में मद्धम झूल रहे हम
बेहतरी के शोर में शामिल १०० तरह के रंग
हंगामे यहाँ, यहीं सरगम
शाम-ओ-सुबह एक नया मौसम
हम लोगों से मिल के सीखे वफ़ा और मरहम
दिल्लगी के सोज़ में ज़ाया प्यार का मौसम

बचपन की आँखों ने जवानी को चाहा
और चाहतों में चूर जवाँ हम हो गए
एक हादसा दिल के क़रीब क्या आया
उस हादसे में डूब कहाँ हम खो गए?
कहाँ हम खो गए?
कहाँ हम खो गए?
ये क्या हम हो गए?
कितने भी पूरे हों अरमाँ
आख़िर ग़म रह ही जाते हैं
हम गिनतियों में भी तन्हा
आख़िर हम क्या ही चाहते हैं?
उठें आँखों से पर्दे और जाग जाएँ हम
खुद को डराने से अब बाज़ ना आएँ हम
मोहलत है थोड़ी सी तो राज़ गाएँ हम
हम ज़िंदगी की गोद में मद्धम झूल...

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Dhun

2022 · mini albüm

Benzer Sanatçılar