किसी से मेरी मंज़िल का पता पाया नहीं जाता किसी से मेरी मंज़िल का पता पाया नहीं जाता जहाँ मैं हूँ फ़रिश्तों से वहाँ जाया नहीं जाता किसी से मेरी मंज़िल का पता पाया नहीं जाता ♪ चमन तुमसे इबारत है, बहारें तुमसे ज़िंदा हैं तुम्हारे सामने फूलों से मुरझाया नहीं जाता तुम्हारे सामने फूलों से मुरझाया नहीं जाता किसी से मेरी मंज़िल का पता पाया नहीं जाता ♪ हर एक दाग़-ए-तमन्ना को... हर एक दाग़-ए-तमन्ना को कलेजे से लगाता हूँ कि घर आई हुई दौलत को ठुकराया नहीं जाता कि घर आई हुई दौलत को ठुकराया नहीं जाता किसी से मेरी मंज़िल का पता पाया नहीं जाता ♪ मोहब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल मख़्सूस होते हैं ये वो नग़मा है जो हर साज़ पर गाया नहीं जाता ये वो नग़मा है जो हर साज़ पर गाया नहीं जाता किसी से मेरी मंज़िल का पता पाया नहीं जाता जहाँ मैं हूँ फ़रिश्तों से वहाँ जाया नहीं जाता, नहीं जाता