Kishore Kumar Hits

Rashid Khan - Tujhe Yaad Karte Karte şarkı sözleri

Sanatçı: Rashid Khan

albüm: Tujhe Yaad Karte Karte


दिल मेरा रो रहा है, तेरे ग़म में खो रहा है

दिल मेरा रो रहा है, तेरे ग़म में खो रहा है
मुश्किल है ये जुदाई, सुन ले मेरी दुहाई
अब आके तू भी यारा मुझे देख जीते-मरते
कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते

पल-पल बिखर रहा हूँ, आ कर मुझे बचा ले
बेचैन हूँ मैं कब से, मुझको गले लगा ले, हो-ओ-ओ
पल-पल बिखर रहा हूँ, आ कर मुझे बचा ले
बेचैन हूँ मैं कब से,मुझको गले लगा ले
मेरा दिल तेरे हवाले, मेरी जाँ तेरे हवाले
मरजाऊँ ना कहीं मैं फ़रियाद करते-करते
कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते

मजबूर तू उधर है, लाचार मैं इधर हूँ
एक लम्हा फिर भी तुझसे मैं बेख़बर नहीं हूँ, हो-ओ-ओ
मजबूर तू उधर है, लाचार मैं इधर हूँ
एक लम्हा फिर भी तुझसे मैं बेख़बर नहीं हूँ
दुनिया की सारी रस्में, आ तोड़ के तू क़समे
जीना नहीं गँवारा अब और डरते-डरते
कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते
कई दिन गुज़र गए हैं तुझे याद करते-करते

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar