Kishore Kumar Hits

Neeraj Shridhar - Suroor Sa şarkı sözleri

Sanatçı: Neeraj Shridhar

albüm: Suroor Sa


आ, कहीं हम चलें
थाम के हाथ चाँद का, ओ, चाँद का
तेरी बातों में दिन ढले
तू सुकून है जज़्बात का, हाँ, जज़्बात का
तुझे देख के दिल को लगे
जीने की तू ही वजह, हाँ, वजह
मैं तेरा यूँ हो गया जैसे कोई दस्तूर सा
नशा मुझपे चढ़ता रहा जैसे कोई सुरूर सा
...जैसे कोई सुरूर सा
...जैसे कोई सुरूर सा
Love, love
Let it rain down on me
Raining down on you
Raining down on us
Love, love
Let it rain down on me
Raining down on you
Raining down on us

ख़ाबों में तेरे अब रहना है मुझे, रहना है मुझे
सर्दी की धूप सा गिरना है मुझे, गिरना है मुझे
चाहा तुझे, और तेरे ही हो गए
लफ़्ज़ों में, यारा, हम तो, हाँ, खो गए, हाँ, खो गए, हम खो गए
पाके तुझे जीने लगे
हम इस-क़दर थोड़ा सा, हाँ, ज़रा
मैं तेरा यूँ हो गया जैसे कोई दस्तूर सा
नशा मुझपे चढ़ता रहा जैसे कोई, कोई सुरूर सा
...जैसे कोई सुरूर सा
...जैसे कोई सुरूर सा
...सुरूर सा, सुरूर सा
...कोई सुरूर सा
Raining down on us

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar