Kishore Kumar Hits

Alisha Chinai - Woh Pyaar Mera - Remix şarkı sözleri

Sanatçı: Alisha Chinai

albüm: Alisha


वो प्यार मेरा
वो प्यार मेरा
वो प्यार मेरा
Alisha

वो प्यार मेरा, वो यार मेरा
आया है मिलने को
चम-चम चमके मेरी बिंदिया
उड़-उड़ गई निंदिया, हो
वो प्यार मेरा, वो यार मेरा
आया है मिलने को
चम-चम चमके मेरी बिंदिया
उड़-उड़ गई निंदिया, हो
कि शोला सीने में भड़के
रे हाय-हाय, दिल मेरा धड़के
रे हाय-हाय, उन से मिलूँ कैसे? हो
रस्ता देख रहे थे नैना
इक पल दिल को नहीं था चैना
आज वो आया, दिल घबराया
क्या मैं करूँ? कुछ भी समझे ना
ये कंगना खन, खन, खन, खनके
ये पायल छन, छन, छन, छनके
बजे हैं तार मेरे मन के, हो
वो प्यार मेरा, वो यार मेरा
चम-चम चमके मेरी बिंदिया
उड़-उड़ गई निंदिया, हो
Yo DJ, let's break the rule
Yeah, DJ, let's make the move
We gonna party in the house whole night
वो जोगी, मैं हूँ जोगनिया
बाँहों में उस के मेरी दुनिया
सपनों में करती थी मैं बतियाँ
पर ऐसे कुछ भी बोलूँ ना
कि बोलूँ मैं चुप-चुप रह के
खोल दूँ राज़ सभी दिल के
झुकी रह जाती हैं पलकें, हो
Alisha, Alisha
वो प्यार मेरा, वो यार मेरा
आया है मिलने को
चम-चम चमके मेरी बिंदिया
उड़-उड़ गई निंदिया, हो
कि शोला सीने में भड़के
रे हाय-हाय, दिल मेरा धड़के
रे हाय-हाय, उन से मिलूँ कैसे? हो
वो प्यार मेरा, वो यार मेरा
आया है मिलने को
चम-चम चमके मेरी बिंदिया
उड़-उड़ गई निंदिया (उड़-उड़ गई निंदिया)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar