Kishore Kumar Hits

Lucky Ali - Tum Hi Se şarkı sözleri

Sanatçı: Lucky Ali

albüm: O Sanam (Greatest Hits : Lucky Ali)


रात चाँदनी छाई हुई है
चमक रहा है तारा
ठंडी-ठंडी ये पुरवाई
सोचो, किसने बनाया, हो-हो
तुम ही हो पहले, तुम ही हो आख़िर
तुम ही से सारा जहाँ
तुम ही से माँ-बाप, तुम ही से बचपन
तुम ही से समाँ
पेड़, परिंदे, पानी का झरना
तुम से चमन का महकना
नीले-पीले फूलों में भँवरों
का है ये ही गुनगुनाना, हो-हो
तुम ही से शबनम, तुम ही से ख़ुशबू
तुम ही से है ये बहार
तुम ही से झोंके मस्त हवा के
तुम ही से फ़िज़ा

दोनों जहाँ का तू है उजाला
रब, तूने है हम को पाला
तेरा है अंबर, तेरी है धरती
तेरा है ये जग सारा, हो-हो
तुम ही से बादल, तुम ही से सावन
तुम ही से है ये घटा
तुम ही से बिजली, तुम ही से तूफ़ाँ
तुम ही से ख़ुमार

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar