हँसते जाना, तुम गाते जाना ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना हँसते जाना, तुम गाते जाना ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना काँटों पे चलना, शोलों में जलना ज़ुल्मों के तूफ़ानों से टकराते जाना हँसते जाना, तुम गाते जाना ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना हँसते जाना... ♪ राह में आएँगी आँधियाँ तो कई रास्ते रोकेंगी बिजलियाँ तो कई तुम किसी मोड़ पे रुक ना जाना कहीं हार के तुम कभी झुक ना जाना कहीं झुक ना जाना कहीं तुम आगे बढ़ते रहना, पीछे ना आना हँसते जाना, तुम गाते जाना ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना हँसते जाना... ♪ हम रहे, ना रहे, ग़म ना करना कभी मौत के साएँ से तुम ना डरना कभी आओ ले-ले क़सम, मिलके वादा करे फ़र्ज़ के वास्ते हम जिएँ और मरे हम जिएँ और मरे कैसी भी हो मुश्किल हो, पर तुम ना घबराना हँसते जाना, तुम गाते जाना ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना काँटों पे चलना, शोलों में जलना ज़ुल्मों के तूफ़ानों से टकराते जाना हँसते जाना, तुम गाते जाना ग़म में भी खुशियों के दीप जलाते जाना हँसते जाना...