तेरा दिल भी, जानाँ, बेक़रार हो जाए तेरा दिल भी, जानाँ, बेक़रार हो जाए रब करे, तुझ को भी प्यार हो जाए रब करे, तुझ को भी प्यार हो जाए तू अदा है, तू मोहब्बत, तू ही मेरा प्यार है मर-मिटा हूँ, मर-मिटा हूँ, हाँ, मुझे इक़रार है जानता हूँ है शरारत, ये जो तेरा प्यार है क्या करूँ मैं? क्या करूँ मैं? दिल को तो इनकार है तेरे दिल पे मेरा इख़्तियार हो जाए तेरे दिल पे मेरा इख़्तियार हो जाए रब करे, तुझ को भी प्यार हो जाए रब करे, तुझ को भी प्यार हो जाए ♪ तू हसीना, नाज़नीना, हर तरफ़ ये शोर है मैं दीवाना बन गया हूँ, दिल पे किस का ज़ोर है? मैं दीवाना कम नहीं हूँ, हार कर ना जाऊँगा दिल चुराने आ गया हूँ, दिल चुरा ले जाऊँगा तेरे दिल पे मुझ को ऐतबार हो जाए तेरे दिल पे मुझ को ऐतबार हो जाए रब करे, तुझ को भी प्यार हो जाए रब करे, तुझ को भी प्यार हो जाए