Kishore Kumar Hits

Samyak Prasana - Vaasta şarkı sözleri

Sanatçı: Samyak Prasana

albüm: Vaasta


लो कह दिया हमने आवाम से
तुम पे दिल आ ही गया है
तो डरना क्या अंजाम से

तेरे लिए छोड़ा ये ज़माना सारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
तेरे नाम से ही मैं
हर जगह हुआ बदनाम
ले रहा हूँ रात और दिन
मैं तो बस तेरा ही नाम
तेरे लिए छोड़ा ये ज़माना सारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
तू सुकूँ है मेरा, तू ही है यारा
आशिक़ी, बंदगी, इश्क़ को सलाम
तेरे लिए छोड़ा ज़माना ये सारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा

सरफिरी तू भी है, सरफिरा मैं भी हूँ
हो रहा है ये क्या? जान-ए-जाँ, जाने क्यूँ?
तेरे बिन दिल्लगी, तेरे बिन आशिक़ी
तेरे बिन ज़िंदगी है क्या
तू जो साथ है मेरे
फिर क्या फिकर मुझे
तेरे बिना जीना बेवज़ह
तेरे लिए छोड़ा ये ज़माना सारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा

बेसबर हो रहा है ये दिल मेरी जाँ
दिल की दीवारों पे बस तेरे है निशाँ
मेरे दिल की चाँदनी कह रही है बस यही
तू है मेरा आसमाँ सुनहरा
तारों के शहर में हम, बाँट लेंगे सारे ग़म
इश्क़ अपना बड़ा ही गेहरा
तेरे लिए छोड़ा ये ज़माना सारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा
वास्ता है तुझसे ही मेरा, ओ यारा
वास्ता है तुझसे ही मेरा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar