सच्चे आशिक़ का ज़ज़्बा तुम समझ नहीं सकोगे जिस तरह तुमने मेरे दिल पे कर लिया है कबज़ा तुम समझ नही सकोगे तेरा-मेरा रिश्ता है बड़ा अलग ही देखने को तरसे दिल तेरी एक झलक ही तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू जैसे हो कोई फूल बिन खुश्बू तू बनी है मेरे लिए, woah मैं बना हूँ तेरे लिए तू बनी है मेरे लिए, woah मैं बना हूँ तेरे लिए ♪ दिल ये मेरा तुझको जब से दिया है बेचैनियों से नाता जोड़ लिया है, हाए तू ना जाने कितना मैं दीवाना हूँ तेरा तेरे साथ हर एक मौसम सुहाना है मेरा तू बहार मेरी, मैं बहार तेरा तू ही एक यारा है प्यार मेरा तू बनी है मेरे लिए, woah मैं बना हूँ तेरे लिए तू बनी है मेरे लिए, woah मैं बना हूँ तेरे लिए ♪ कहती है मुझसे हर पल मेरी बेक़रारी तू मेरी दुनिया,तू ही मेरी ज़िम्मेदारी तुझपे किया है दिल ने बहुत भरोसा तेरे ही लिए दिल मेरा सपने संजोता रब से मैं माँगू हर पल दुआ ये हमेशा मोहब्बत हम-तुम निभाएँ तू बनी है मेरे लिए, woah मैं बना हूँ तेरे लिए तू बनी है मेरे लिए, woah मैं बना हूँ तेरे लिए