Kishore Kumar Hits

Mayur Nagpal - Ye Waqt Tal Jayega şarkı sözleri

Sanatçı: Mayur Nagpal

albüm: Ye Waqt Tal Jayega


सोचा इन दिनों घर पे बैठे-बैठे मैं क्या करूँ
ना किसी से मिलना, बाहर जाना नहीं
घबराहटों में जगता रहूँ, बस जग की फ़िकर ही करूँ
माँगूँ दुआएँ, कहूँ मैं बस यही
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा

यार मेरे लड़ रहे हैं अकेले अपनों से दूर
जीते हैं कुछ, कुछ हैं हारे, ज़िंदगी अपनों से दूर
तूफ़ाँ में थे जो क़ुर्बां हुए जो, उनको नमन करूँ
सबको समझाया, किस राह है जाना सही
मुश्किल घड़ी है, साथ हैं हम सब, कोई अकेला नहीं
हिम्मत रखें सब, ख़ुद में रहें सब, विश्वास है
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा

बचे रहें, सलामत रहें, होगी सुबह नयी
गिर के उठेंगे, बेहतर बनेंगे, पहले जैसे नहीं
बचे रहें, सलामत रहें, होगी सुबह नयी
गिर के उठेंगे, बेहतर बनेंगे, पहले जैसे नहीं
मान लो, इन सबके बाद ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ है
झाँक लो ख़ुद में जितना झाँकना है, बंद पड़ी दुनिया है
धर्मों से पहले है इंसानियत, समझो, अब तो ख़तम करो
झगड़े पुराने, बातें पुरानी हुई
अर्सों से पिछड़े, पर जुड़ना ज़रूरी, अब जाने दो जो थे गिले
दुश्मन बड़ा है, मिलकर लड़ेंगे, विश्वास है
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा
ये वक़्त टल जाएगा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar