तेरी हँसी हर पल मुझे याद आए जो तू अब नहीं, तो कैसे जिया जाए? बगल में तकिये सुलाऊँ या रातों को करवटें बदलूँ? मैं सोऊँ ना हो, याद है तेरी, जाए ना ख़ालीपन सा है, डराए ना वो बातें तेरी, क़िस्से तेरे, चाहूँ के भूल जाऊँ पर क्या करूँ चोटें हैं गहरी, बीता कल सताए तेरी हँसी हर पल मुझे याद आए ♪ यूँ तो तू बुलाए वापस मुझे रह गई कसर कोई क्या? बता क्या झूठ है, क्या सच, ये अब ना जानूँ मैं ना कर सकूँ भरोसा मैं तुझपे दोबारा डूबता रहूँ मैं, ढूँढूँ किनारा, ओ वो बातें तेरी, क़िस्से तेरे, चाहूँ के भूल जाऊँ पर क्या करूँ चोटें हैं गहरी, बीता कल सताए तेरी हँसी हर पल मुझे याद आए ♪ ना लगे, ना लगे, मन मेरा कहीं भी ना जगे प्यार की प्यास अब कभी भी प्यास जग भी जाए तो ख़ुद को रोक लूँ मैं संग चलता था तेरे, अब अकेले चलूँ मैं, अब अकेले... बातें तेरी, क़िस्से तेरे, चाहूँ के भूल जाऊँ पर क्या करूँ चोटें हैं गहरी, बीता कल सताए तेरी हँसी... ♪ बगल में तकिये सुलाऊँ या रातों को डरता रहूँ, मैं सोऊँ ना