पिछले दिनों मैं काफ़ी चीज़ों से गुज़रा हूँ वापस मदद बिना किसी के लिए उभरा हूँ दिल लगाए थे जिन लोगों से उनसे ऊपर उड़ गया मैं आज़ाद हूँ, नहीं है अब कोई नाराज़गी मन में जो बातें हैं, ना रखूँगा मन में अब मैं कह दूँगा, अपना लूँगा, ख़ुद को मैं जैसा भी हूँ ज़िंदगी में नए लोग चाहिए तो मुझको भी पर किसी की ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है किसी की ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है किसी की ज़रूरत... बस ख़ुद में हूँ काफ़ी ♪ Mmm, ओ, आसमान है मेरा घर (मेरा घर) मुझे छोटे-छोटे पहाड़ों से क्या डर (क्या डर) टूटना तो कभी-कभी होता भी है (होता भी है) पर वहीं से तो नयी उड़ान की तैयारी है उड़ो, ये दुनिया तुम्हारी है सुनो, तुम्हारे साथ मेरी दुआएँ सारी हैं तुम बेहतर हो, अच्छा कर रहे हो बस ख़ुद पे भरोसा रखो अब जो पहले से मैं ठीक हूँ, ना रुकूँगा ख़ुद को मैं किसी को हल्के में ना लेने दूँगा ज़िंदगी में नए लोग चाहिए तो मुझको भी पर किसी की ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है किसी की ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है ज़रूरत नहीं है किसी की ज़रूरत नहीं है ♪ बस ख़ुद में हूँ काफ़ी