Kishore Kumar Hits

MC INSANE - Gandi Paro şarkı sözleri

Sanatçı: MC INSANE

albüm: Gandi Paro


Yeah
पारो तुम (पारो तुम)
पारो तुम (पारो तुम)
पारो तुम आती हो याद
पारो तुम आती हो याद
पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम
पारो, पारो, पारो, पारो
पारो तुम आती हो याद (याद)
पारो तुम आती हो याद
अभी तो बाकी हैं रात (रात)
आनी है बहुत सी याद
पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम,
पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम (ओ ओ)
पारो के पीछे हम पागल थे, पारो लगी हमे बहुत ही सुंदर
पारो को कैसे पटाए, पर दोस्त ने दिया था पारो का number
मैंने भी दे डला text, भाई फट गयी मेरी मैं डरा
पर मैं भी हैरान जब देखा की पारो ने मुझे reply भी करा
फिर तो भाई आ गया जोश, पारो के साथ करा flirt पे flirt
पारो भी दे रही line, girlfriend मेरी बन गयी अब
दोनों फिर हो गए close, मैं मिलने भी जाता था उसके school
वो tempo में और मैं scooty में, उड़ा डाला सारे रास्ते का धूल
हुआ नहीं मुझे कोई doubt जब रोज़- रोज़ पारो माँगती cash
मैं तो भाई डूबा था प्यार में, दे रही kiss वो दे रही sex
मुझमें नहीं था दिमाग, मुझे तो हुआ था turu love
मुझे तो लगा हम करेंगे शादी, पर कहानी शुरू अब
रिश्तें तो बनते हैं turst और love से, lust और हक से नहीं
पर पारो के अंदर आ गयी changes वो पहले जैसी थी नहीं
जब तक था scooty और cash, पारो यारा मेरे आस- पास थी
और जब भी बोलता नहीं है cash, पारो क्यों दूर जाती
मुझे भरोसा पारो के साथ जो मेरा वो किसी के साथ नहीं
बाद में पता चला पारो एक number रंडी, वो सभी के साथ थी
पारो तुम आती हो याद (ओ)
पारो तुम आती हो याद
अभी तो बाकी हैं रात (रात)
आनी है बहुत सी याद
पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम,
पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम (ओ ओ)
वो birthday का cake, वो mobile recharge, वो taxi का भाड़ा
पारो के झूठे प्यार ने बजा डाला मेरे life का बारह
आँखे खुली जब दोस्त ने मेरे करा एक photo share
बात थी उस दिन कि बोली वो घर में पर घूम रही शहर वो
वो भी उस लड़के के साथ जिसे वो कहती थी best friend
पर उसी के दोस्त ने उसी को चोद के डाला photo on the net
Photo को देख के लग गया tripp, साली वो पूरी थी नंगी
ऐसी एक पारो होती है सबके जीवन में ये बात है पक्की
उसे बस करनी थी मौज खाली भी कर दिया जेब (कोई नहीं)
दारु उठाया रात को flat पे भाई तेरा बन गया देव
पारो तुम आती हो याद (याद)
पारो तुम आती हो याद
अभी तो बाकी हैं रात (रात)
आनी है बहुत सी याद
पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम,
पारो तुम, पारो तुम, पारो तुम (ओ ओ)
पारो तुम आती हो याद
आनी है बहुत सी याद
पारो तुम आती हो याद
पारो तुम आती हो याद

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar